साधन सहकारी समितियों पर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
निर्वाचित पदाधिकारियों को अबीर गुलाल लगाकर समर्थकों ने दी बधाई.
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के साधन सहकारी समिति बैकुण्ठपुर ,तरैनी,जारा सहित सभी समितियों पर रविवार को समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया है।जिसमें साधन सहकारी समिति बैकुण्ठपुर में अध्यक्ष पद के लिए देवीशंकर यादव व उपाध्यक्ष पद के लिए दयाराम यादव व साधन सहकारी समिति लिमिटेड तरैनी में सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए सुनीता सिंह व उपाध्यक्ष पद के लिए कमरुलहुदा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। साधन सहकारी समिति जारा मे अध्यक्ष पद के लिए रणन्जय सिंह व उपाध्यक्ष पद पर डाॅक्टर सत्यदेव यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
इस मौके पर भारी संख्या में बैकुंठपुर समिति पर सर्मथक प्रदीप पाण्डेय, बिक्रम यादव,जयकिशुन यादव, रणजीत यादव, रामसमुझ यादव, कृष्ण मुरारी चौधरी,संजय यादव, अम्बरीष चौबे,बच्चू सिंह, लल्लू पासवान, अनिरुद्ध यादव, रामप्रकाश गिरी, उदयभान पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
साधन सहकारी समिति तरैनी पर संजय सिंह, धीरज सिंह, विकास सिंह, दीनबन्धू तिवारी, पप्पू दूवे,पशुपतिनाथ दूवे, गजेन्द्र यादव। साधन सहकारी समिति जारा में दिलीप यादव, सतीश कुमार सिंह, अजय कुमार शुक्ल, वलिराम भारती, अजय साहनी, आशीष यादव, मनोज सिंह सहित तमाम समर्थकों ने पदाधिकारियों को अवीर गुलाल लगाकर व माल्यार्पण कर जीत की बधाई दिया।
इस दौरान तरैनी समिति के निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र यादव, बैकुंठपुर समिति के अमरेन्द्र राज यादव, जारा समिति के उमेश यादव, बैकुंठपुर साधन सहकारी समिति सचिव धीरेन्द्र सिंह,पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र यादव, रोहित सबिता ,कान्स्टेबल रामानंद यादव आदि मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.