सात जन्मों तक साथ निभाने के कसमें- वादें तोड़ पति ने किया बेवफाई.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
-
पत्नी ने लगाया आरोप पति के परिजनों ने दिया जान से मारने की धमकी.
-
“पीड़िता की घटना को संज्ञान में लेते हुए, पुरन्दरपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है”
एक युवक ने शादी का वादा करके युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया और जब युवती गर्भवती हो गई। तब युवक ने अपना पीछा छुड़ाना चाहा। मामला पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव का हैं। जहाँ एक आरोपी ने गाँव के ही एक पीड़ित लड़की से लंबे समय से प्रेमप्रसंग चल रहा था। आरोपी पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करना चाहता था। लेकिन पीड़िता ने साफ मना कर दिया। और कही कि जब तक शादी नही करोगें यह सब करना उचित नही है।
पहले विवाह तब आगे आपका कहना सब होगा। इसी आस के लड़की अपने घर बैठी रही। थाना क्षेत्र के ताल्हि ग्राम में एक पीड़ित युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। उसका आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता को शादी करने और साथ रहने का वादा किया था। इसके लिए उसने वाकायदा गोरखरपुर मंडल के महावनखोर में स्थित एक मंदिर में 15 मार्च 2023 को आरोपी ने पंडित को बुलाकर पूरे विधिविधान से शादी व सिंदूरदान भी किया था।
आरोपी ने युवती को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर पीड़िता को अपने घर अपनी माँ के साथ में रहने को कहा जब तक आरोपी के परिवार वाले मान ना जाये। इसी बीच आरोपी ने युवती के साथ यौन संबंध बना लिए और उस पीड़िता को गर्भवती होते ही छोड़ कर फरार हो गया। दिनाँक 3 मई 2023 को आरोपी व आरोपी के परिजन पीड़ित युवती के घर आकर के कहा कि बच्चें के साथ हम लोग तुम्हें नही ले जाएंगे। तुम्हें इस बच्चें को खराब करना होगा।
पीड़िता जब गर्भ गिराने के लिए नही तैयार हुई तो जबरन पीड़िता को दवा खिला दिया गया। जिससे पीड़िता की तबीयत खराब हो गई। अभी पीड़िता स्वस्थ भी नही हुई। इसी बीच दिनाँक 19 मई 2023 को खबर मिली कि आरोपी की शादी की बात चल रही है। पीड़िता पुष्टि के लिए आरोपी के घर जाकर पता किया तो मामला सही निकला विरोध करने पर आरोपी व आरोपी के परिजनों ने पीड़िता को भद्दी भद्दी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए।
अपने घर से भागा दिया। थकहार कर पीड़िता ने पुरन्दरपुर थाने पर एक लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन पुरन्दरपुर थाने से असंतुष्ट होकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज का दरवाजा खटखटाया फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध में पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि आरोपी पर धारा 323, 504, 506, 376, 313 का मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना चल रही है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.