सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का समापन

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/निचलौल.
स्थानीय सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय टिकुलहिया-निचलौल के राष्ट्रीय सेवा योजना के रानी लक्ष्मी बाई इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन बैदौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर रेखा मद्देशिया द्वारा पर्यावरण गीत की सुन्दर प्रस्तुति की गई वहीं मोनिका ने भी हास्य कविता के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया । स्वयंसेविका विन्देश्वरी त्रिपाठी ने छःदिनों के गतिविधियों के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि ये शिविर हम सभी के लिए बहुत ही प्रेरणादायक रहा।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरस्वती देवी पीजी कालेज निचलौल के प्राचार्य सुनील पांडेय ने कहा कि हमारे जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना का बहुत ही महत्व है, हम सभी को मिलकर देश के हित में छोटे-छोटे प्रयास निरंतर करते रहना चाहिए। कार्यक्रम के समापन की घोषणा सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय टिकुलहियां के प्राचार्य श्यामबिहारी अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन के साथ किया। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार ने किया। इस अवसर पर मुन्ना पांडेय, सत्येंद्र गुप्ता, रुक्मिणी श्रीवास्तव,अमृता मिश्र,प्रियंका विश्वकर्मा,श्वेता श्रीवास्तव,जुही विनोद प्रसाद,प्रदीप द्विवेदी, अशोक तिवारी, रामकेश चौधरी, दिनेश साहनी,अनिरुद्ध शर्मा विशाल गौड़,आशीष चौबे के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.