Maharajganj

समेकित शिक्षा अन्तर्गत मेडिकल एसेसमेंट कैंप का हुआ आयोजन .

  • समेकित शिक्षा अन्तर्गत मेडिकल एसेसमेंट कैंप का हुआ आयोजन .

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के रतनपुर बीआरसी पर शुक्रवार को समग्र शिक्षा में समेकित शिक्षा के अंतर्गत मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाग करने वाले तीस दिव्यांग बच्चों में से बीस बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।
दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए रतनपुर बीआरसी पर समग्र शिक्षा में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन हुआ। एसेसमेंट कैंप में क्षेत्र के कुल तीस बच्चों ने अपने संबंधित दस्तावेजों के साथ प्रतिभाग किया। कैंप में प्रतिभाग करनेवाले बीस बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया, जबकि अन्य बच्चों को विशेषज्ञों द्वारा गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
इस दौरान रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर विकास, दृष्टि रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर मनीष निगम, लिपिक बिपुल यादव, स्पेशल एजुकेटर गिरजेश कुमार शर्मा, सुनील शुक्ला, राजेश कुमार, अविनाश पटेल, संजय कुमार चौधरी, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार चौधरी, अमित कुमार प्रजापति, गुणवत्ता समन्वयक संतोष कुमार, एमआईएस यशवंत चौथरी, कम्प्यूटर आपरेटर शिवम कुमार, परिचारक नरीन्द्र चौधरी, आलोक कुमार आदि मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!