Maharajganj

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तरैनी में बैठककर बूथ मजबूती पर किया चर्चा.

  • समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तरैनी में बैठककर बूथ मजबूती पर किया चर्चा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरैनी में शनिवार को समाजवादी पार्टी के नौतनवां विधान सभा अध्यक्ष विक्रम यादव के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि लोक सभा प्रभारी बूथ कमेटी अमरेन्द्र निषाद व राम अवध यादव रहे।उक्त बैठक मे सभी जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी,बूथ प्रभारी मौजूद रहे।

बैठक में अमरेन्द्र निषाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि जब तक हमारा बूथ मजबूत नहीं रहेगा तब तक हमारी पार्टी मजबूत नहीं होगी। सबसे पहले आप लोग अपने बूथ को मजबूत करें। इसी क्रम में राम अवध यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता संख्याबल जोडे़ जिससे बूथ मजबूत होगा। सभी कार्यकर्ता नई उर्जा के साथ काम करें। जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने बैठक में बताया कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है बिना कार्यकर्ता के पार्टी मजबूत नहीं होगी।

इस मौके पर जिलापंचायत सदस्य राम अशीष यादव, युवजन सभा के प्रदेश सचिव बैजू यादव, जिला उपाध्यक्ष शैलेश उर्फ राजू दूबे ग्राम प्रधान रघुबर यादव , रंजीत यादव,जीत बहादुर यादव, संजय यादव,नजीर अहमद, बबलू यादव, अखिलेश यादव, मंदीप यादव, मोहन साहनी आदि मौजूद रहे हैं।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!