Maharajganj

समर कैम्प के सफल संचालन पर बीईओ ने शिक्षक वरेश को किया सम्मानित.

  • समर कैम्प के सफल संचालन पर बीईओ ने शिक्षक वरेश को किया सम्मानित.
  • वरेश कुमार ने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समर कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया: सुधीर कुमार,

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
पनियरा.

महराजगंज: पनियरा विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरवां कम्पोजिट विद्यालय के नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार के द्वारा आयोजित समर कैम्प तथा स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के सफल संचालन व बेहतर अभिलेखीकरण के अवलोकन के उपरांत प्रसन्नं होकर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार ने सराहना करते हुए, अपनी कलम निकाल कर पुरस्कृत किया। साथ ही ब्लॉक स्तरीय शिक्षक संकुल बैठक में सभी शिक्षकों के समक्ष प्रस्तुति कराई।

वरेश कुमार ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि किसी उच्चाधिकारी द्वारा हमें सम्मान प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ।
खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि शिक्षक वरेश कुमार ने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समर कैंप का आयोजन सफलतापूर्वक किया। इस दौरान अकादमिक रिसोर्स पर्सन महेंद्र चौहान, संजय यादव, अवधेश गुप्ता, संजय पासवान, आशुतोष पटेल,, नोडल शिक्षक संकुल अयूब अंसारी, अध्यक्ष शिक्षक संघ हरीश साही, संजय मौर्या, सचिव राजेश यादव, प्रमोद पटेल व अन्य लोग मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!