सदर विधायक की उपस्थिति एवं अध्यक्ष पुष्प लता मंगल की अध्यक्षता में नगर पालिका महराजगंज की प्रथम बैठक संपन्न हुई.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
-
सदर विधायक ने बरसात से पहले सड़कों को गड्ढा मुक्त करने हेतु ईट का टुकड़ा एवं राबिस गिराने का दिया सुझाव .
-
पालिका अध्यक्ष ने नगर के वार्डों में सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने पर दिया जोर.
-
सभासद लालजी गुप्ता ने बिस्मिल नगर, सिविल लाइन एवं शास्त्री नगर के जलजमाव की समस्या का उठाया मुद्दा.
दिनांक 20/6/ 2023, को नगर पालिका परिषद महराजगंज की पहली बोर्ड की बैठक पूर्व में निर्धारित एजेण्डें के अनुसार सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया की उपस्थिति एवं अध्यक्ष डॉ.पुष्प लता मंगल की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्र की उपस्थिति में नए एजेंडे के अनुसार बोर्ड मीटिंग की कार्रवाई प्रारंभ की गई.
बैठक में शासनादेश दिनांक 23 मई 2023 के द्वारा नवविस्तारित क्षेत्रों में कराए जाने वाले कार्यों की कार योजना वित्तीय वर्ष 20 23-24 के आय व्यय को सर्वसम्मति से पारित किया गया. सदर विधायक द्वारा सुझाव रखा गया कि बरसात को देखते हुए नगर क्षेत्र में स्थित सड़क को गड्ढा मुक्त करने हेतु मिट्टी ईट का टुकड़ा एवं राबिस गिरवाया जाय.
सभासद लालजी गुप्ता द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि बिस्मिल नगर, सिविल लाइन, व शास्त्री नगर के जलजमाव की समस्या के निदान हेतु उचित व्यवस्था की जाए या सिंचाई विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर नहर में मिलाया जाए जिसको सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया.
नगर पालिका परिषद महराजगंज के सभासदों द्वारा अपने अपने वार्डों में सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण कार्य कराने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसको सर्वसम्मति से पारित किया गया. पालिका अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि वार्डों में सफाई व्यवस्था पेयजल व्यवस्था हेतु आवश्यक सामग्री क्रय करने हेतु प्रस्ताव को पारित किया गया.
इस अवसर पर दीपक, सुराती देवी, ब्रजकिशोर सिंह, अनीता, जितेंद्र कुमार, गोरखनाथ, महेंद्र, राजेंद्र गौतम, ऋषिकेश, रोहिणी, अजय कुमार गुप्ता, रीनू, दुर्गावती, अमितेश कुमार, बृजेंद्र, संगीता, राहुल पांडे, सदरे आलम, राणा, रहमतुन निशा, लालजी गुप्ता, सिद्धार्थ नाथ शुक्ला, गोरख, प्रमिला, सावित्री, तथा मोहम्मद शमीम खान प्रधान लिपिक, बैकुंठ नाथ यादव निर्माण लिपिक एवं नगर पालिका परिषद महराजगंज के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.