सदर एस.डी.एम मो.जसीम खां ने नगर पंचायत चौक में निर्वाचन संबंधित बैठक कर, दिए सख्त निर्देश.

-
सदर एस.डी.एम मो.जसीम खां ने नगर पंचायत चौक में निर्वाचन संबंधित बैठक कर, दिए सख्त निर्देश.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/चौक बाजार.
आप को बता दे कि दिनांक 14/ 3/ 2023, को सदर एसडीएम मो.जसीम खां, की अध्यक्षता में एवं प्रधान लिपिक मनोज यादव, की उपस्थिति में नगर पंचायत चौक में नगरीय निकाय निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कराए जाने हेतु नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं बी.एल.ओ.के साथ बैठक की गई.
उक्त बैठक में सदर एस.डी.एम.मो.जसीम खां ने बताया कि यदि मतदाता सूची में अंकित कोई मतदाता सामान्यतः जिस वार्ड का निवासी है पर उसका नाम उस वार्ड की मतदाता सूची में सम्मिलित ना होकर किसी अन्य वार्ड की मतदाता सूची में सम्मिलित हो गया है तो उसके नाम को उससे संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाए.
उन्होंने कहा कि ऐसे आर्ह नागरिक जो दिनांक 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिए है उनके द्वारा अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने हेतु प्राप्त दावों को स्वीकार करते हुए निर्वाचक नामावली में नियमानुसार शामिल किए जाएंगे.
सदर एसडीएम ने सभी संबंधित कर्मचारियों एवं बी.एल.ओ. को सख्त आदेश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में समय सीमा बढ़ाई नहीं जाएगी, निर्धारित समय के अंदर ही कार्य को पूर्ण करना होगा. इस मौके पर बड़े बाबू मनोज यादव, बृजेश जायसवाल,ऑपरेटर विजय यादव, मनोज पटेल, चंदन, अमित, मोहन, परमात्मा, एवं समस्त नगर पंचायत के कर्मचारी गण उपस्थित रहे.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.