Maharajganj

सदर एसडीएम एवं आबकारी निरीक्षक सदर ने लगातार दूसरे दिन अभियान चलाकर, 250 किलो लहन नष्ट किया एवं 18 लीटर कच्ची शराब बरामद की.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से महराजगंज जनपद में आबकारी आयुक्त उत्तरप्रदेश के आदेश पर “प्रवर्तन अभियान” के तहत एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम एवं आबकारी निरीक्षक अमित कुमार दुबे के नेतृत्व में टीम बनाकर जिले में जगह-जगह छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है. जिससे कि जनपद में अवैध शराब माफियाओं पर लगाम लगाई जा सके शासन के निर्देशानुसार जनपद में आबकारी विभाग ने लगातार छापेमारी करते हुए अवैध शराब माफियाओं के ठिकानों को तबाहो बर्बाद कर दिया है.

जिससे कि जनपद में अवैध शराब से किसी प्रकार की अनहोनी घटना से बचा जा सके. आने वाले होली के त्योहारों के मद्देनजर पूरे जनपद में बड़े स्तर की कार्रवाई की जा रही है इससे जनपद के अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

महराजगंज जनपद में (प्रवर्तन अभियान) को सफल बनाने के लिए दिनांक 26/2/2023 को उप जिला अधिकारी सदर, मोहम्मद जसीम आबकारी निरीक्षक सदर अमित कुमार दुबे तथा पुलिस चौकी प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा थाना सदर अंतर्गत ग्राम जंगल फरजंद अली तथा आस पास के गावों की जंगलों झाड़ियों में दबिश की कार्यवाही की गई | दबिश के दौरान 250 किलो लहन नष्ट करते हुए लगभग 18 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा अभियोग पंजीकृत किया गया l

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!