Maharajganj

सड़क पर लटक रहा हाई वोल्टेज तार कभी भी हो सकती है दुर्घटना.

  • सड़क पर लटक रहा हाई वोल्टेज तार कभी भी हो सकती है दुर्घटना.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर .

परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुहानी से सिरसिया मशर्की टोला इमिलिहवा गांव जाने वाली कच्ची सड़क पर
हाई बोल्टेज तार लटक रहा है। सड़क से ऊपर महज पांच फिट की दूरी पर तार लटक रहा है लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी उसे सही करना मुनासिब नही समझ रहे हैं।
ग्रामीण नागेंद्र यादव, अशोक मिश्र,वीरेन्द्र शुक्ल,महेंद्र यादव,गिरधारी,रामहित आदि ने बताया कि यह तार विगत कई वर्षों से लटक रहा है। दो पोल के बीच में ज्यादा दूरी होने के कारण तार लटक रहा है। उसी कच्ची सड़क से होकर सीवान में आदमी के साथ साथ पशु भी आते जाते है। ग्रामीण बिजली के लटकते तार को देखकर भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर बिजली का तार सही नही किया गया तो कभी भी बडी़ दुर्घटना हो सकती है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!