Maharajganj

सड़क के किनारे बैठे बुजुर्ग को अनियंत्रित बाईक सवार ने मारी ठोकर, बुरी तरह से हुआ जख्मी.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • बुजुर्ग को ठोकर मारने के बाद बाईक छोड़कर फरार हुआ चालक.

परसामलिक थाना क्षेत्र के तरैनी चौराहे से दो सौ मीटर पश्चिम नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे एक अनियंत्रित बाईक सवार ने सड़क के किनारे बैठे अधेड़ व्यक्ति को जोरदार ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी रतनपुर भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरैनी टोला महुअवा निवासी 65 वर्षीय चन्द्रिका चौधरी पुत्र माधव चौधरी नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग के तरैनी चौराहे से दो सौ मीटर पश्चिम सड़क के दक्षिण तरफ अपने नए मकान का कार्य करा रहा था। तेज धूप की वजह से पेड़ के छाव में बैठा था तभी ठूठीबारी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित बाईक सवार ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाईक सवार बाईक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से घायल 65 वर्षीय व्यक्ति को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी रतनपुर में भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

परसामलिक थानाध्यक्ष देवेन्द्र लाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!