Maharajganj

संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता और जागरूकता जरूरी: सदर विधायक

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

  • विधायक और सीएमओ ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारम्भ.
  • एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान, 17 से घर-घर जाएगी आशा और आंगनबाड़ी की टीम: सीएमओ,
  • किसी भी प्रकार का बुखार हो तो अस्पताल के चिकित्सक से ही इलाज कराएं: डॉ राजेंद्र प्रसाद,

संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता और जागरूकता जरूरी है। जन समुदाय को जागरूक करने तथा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं । जिले में पहली जुलाई से शुरू विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह 31 जुलाई तक मनाया जाएगा, जबकि 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर संचारी रोगों के लक्षण वाले मरीजों की सूची बनाएंगी।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीना वर्मा ने शनिवार को संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। सदर विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग संचारी रोगों को काबू में करने के लिए विगत वर्षों की भांति संचारी रोग नियंत्रण माह मनाया जा रहा है।

शासन, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से संचारी रोगों को काबू में करने में सफलता मिल रही है। इस कार्य निश्चित रूप से आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है , जो घर घर जाकर लोगों को जागरूक करती हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.नीना वर्मा ने बताया कि संक्रामक बीमारियों से बचाव का एक माह का विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जिले में शुरू हो गया है । इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ पंचायती राज विभाग, नगर निकाय विभाग, पशुपालन, आईसीडीएस और कृषि विभाग समेत विभिन्न सहयोगी विभाग और संस्थाएं एक साथ मिल कर बीमारियों से बचाव के कदम उठाएंगी।

इसी दौरान 17 जुलाई से 31 जुलाई तक आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम घर घर जाकर बुखार, कोविड, कुपोषित बच्चों, टीबी, फाइलेरिया और कुष्ठ के मरीजों की सूची बनाएंगी।

उन्होंने ने बताया कि संक्रामक बीमारियों से बचाव में पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका हैं । स्वास्थ्य कार्यकर्ता जन जन तक संदेश पहुंचाए कि सफाई के सभी उपाय करके ही लोग बीमारियों से बच सकते हैं। लोगों के जीवन की रक्षा करने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है और सभी को समुदाय के विश्वास पर खरा उतरना है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि एक माह का अभियान मौसम की दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बरसात के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा । लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि नालियों में पानी जमा न होने दें, झाड़ियों की सफाई करें, घर में भी कहीं साफ पानी जमा न होने दें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें, शौचालय का प्रयोग करें, बच्चों को भी स्वच्छता व्यवहार सिखाएं और किसी भी प्रकार का बुखार हो तो अस्पताल के चिकित्सक से ही इलाज कराएं ।

बुखार के लक्षण दिखने पर आशा कार्यकर्ता की मदद से या स्वयं 108 नंबर एम्बुलेंस पर फोन कर उसके साथ ही अस्पताल जाएं । अपने मन से दवा का सेवन नहीं करना है ।

इस अवसर पर एसीएमओ आरसीएच डाॅ.राकेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ.केपी सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी त्रिभुवन , डब्ल्यूएचओ के प्रशासनिक सहायक धीरज त्रिपाठी, चौधरी शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह और ब्लाॅक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर लवली वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहीं ।

बुखार के रोगियों पर रखना है नजर.

नगरीय क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता मंजू भारती ने बताया कि एक माह के अभियान के दौरान हमें बुखार के रोगियों की विशेष तौर पर निगरानी करनी है । अगर कोई मरीज मिलता है तो उसे एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र भिजवाना है । लोगों को जागरूकता का संदेश देना है। दस्तक पखवाड़े के दौरान अत्यधिक मच्छर वाले इलाकों की सूची भी बना कर विभाग को दी जाती है जिसके बाद वहां मच्छरनिरोधी गतिविधियां संचालित की जाती हैं ।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!