शुद्ध पेयजल मुहैया कराने में नगर पंचायत आनन्द नगर फिसड्डी.

-
शुद्ध पेयजल मुहैया कराने में नगर पंचायत आनन्द नगर फिसड्डी.
-
आदर्श नगर पंचायत आनंदनगर में पानी के लिए तरस रहे लोग,
-
15 महीने से जलापूर्ति ठप
आखिर कब चेतेगा नगर पंचायत आनन्दनगर.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
फरेंदा।
महराजगंज: आदर्श नगर पंचायत आनंदनगर में 15 माह से पेयजल आपूर्ति लड़खड़ा गई है। आनंदनगर में सड़क बनने के दौरान कई स्थानों पर पाइप लाइन टूट गई है। इसके बाद नगर के लगभग 500 घरों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिम्मेदारों द्वारा पाइप लाइन की मरम्मत न कराए जाने से लोगों में काफी आक्रोश है।
जिले की सबसे प्रसिद्ध नगर पंचायत आनंदनगर में पानी की समस्या बरकरार है। कई बार खबर प्रकाशित कर जिले के उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत भी कराया गया है, लेकिन सड़क निर्माण के दौरान टूटी हुई पाइपलाइन की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को अभी तक निर्देश नही दिया गया है।
टंकी (ओएचटी) का निर्माण किया गया था। लोगों को स्वच्छ पेयजल भी आसानी से मिल रहा था, लेकिन सड़क निर्माण के दौरान पाइपलाइन टूटने से पानी की आपूर्ति बाधित हो गई और लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
नगर अध्यक्ष ने बताया:
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि एन एच की सड़क चौड़ीकरण के कारण सभी पाइपलाइन ध्वस्त हो गई हैं,
शासन को एस्टीमेट भेजा गया है बजट आते ही जल आपूर्ति शुरू हो जाएगी.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.