शिक्षक संजीव ने राजकीय विद्यालय में लगाए फलदार वृक्ष.

-
लोगों को फूड फॉर फ्यूचर के लिए किया प्रेरित.
-
अपने निजी श्रोतों से अब तक विद्यालय परिसर में कुल 32 आम के पौधे लगाए है.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
पनियरा.
महराजगंज: प्रकृति ने वृक्ष अनमोल उपहार के रूप में दिए हैं। वृक्ष हमारे जीवन की धरोहर है। धरती पर मानव जाति के अलावा सभी जीव जंतु व प्राणियों के सबसे बड़े सुरक्षा कवच है। यह बातें पनियरा राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता संजीव सिंह ने कहा। संजीव सिंह को प्रकृति से गहरा लगाव है। वह उत्तराखंड में राजकीय विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर रहते हुए विद्यालय में बहुत सारे फलदार व छायादार पौधे लगाए। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में योजना चलाई जाती है, ” फूड फॉर फ्यूचर ” मतलब ” भविष्य के लिए भोजन ” इस योजना के तहत लोगो को जागरूक कर आहार के रूप उपयोग होने वाले फलदार वृक्ष लगाए जाते है।
लंबे समय तक उत्तराखंड में रहने के अपने गृह जनपद तबादला होने के बाद महराजगंज जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज पनियरा में तैनाती हुए नेचर के करीब रहने के वजह से पनियरा के राजकीय विद्यालय को भी हरा भरा बनाए रखने का पूरा प्रयास करते है। उन्होंने विद्यालय परिसर में बेकार पड़े जमीनों पर पौधे लगा उपयोग में लाए है। सोमवार को उन्होंने विद्यालय परिसर में चार आम के पौधे लगाए। अब तक अपने निजी श्रोतों से कुल 32 फलदार आम के वृक्ष लगा चुके है। भविष्य में वह विद्यालय परिसर में खाली पड़े जमीन पर आंवला की बागवानी लगाने का विचार है।
हिन्दमोर्चा संवाददाता पनियरा, अमित श्रीवास्तव.