Maharajganj

शासन के निर्देशानुसार: एसडीएम सदर एवं ईओ दिनेश कुमार सिंह ने नगर अंतर्गत चल रहे “महासफाई अभियान” का किया स्थलीय निरीक्षण.

  • सदर एसडीएम एवं अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ चला अभियान वसूला जुर्माना.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/चौक.

आपको बता दें कि शासन द्वारा पिछले एक जुलाई से चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं नगर विकास विभाग द्वारा निकायों में चलाए जा रहे नगर “महासफाई अभियान” के तहत नगर पंचायत चौक में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन सफाई अभियान चलाया जा रहा है.आपको बता दे कि शासन के निर्देशों के क्रम में अधिशासी अधिकारी द्वारा सिंगल यूज़ प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ भी जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार शासन ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ-साथ 14 जुलाई से नगर महा सफाई अभियान एवं संयुक्त वृक्षारोपण अभियान को भी इसके साथ जोड़ दिया है. जिससे कि निकायों में सफाई व्यवस्था ने रफ्तार पकड़ ली है. ईओ दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत चौक में चल रहे महा सफाई अभियान का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा ने नगर अंतर्गत चल रहे विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई एवं जी.वी.पी. स्थलों का निरीक्षण किया.

शासन के निर्देशों के क्रम में एसडीएम सदर एवं अधिशासी अधिकारी ने नगर अंतर्गत विभिन्न दुकानों पर जाकर प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलिथीन को जप्त किया एवं संबंधित दुकानदार से 4 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया तथा दुबारा प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग न करने का निर्देश दिया. एसडीएम तथा अधिशासी अधिकारी ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के विरुद्ध जो भी दुबारा प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करते हुए पाया जाएगा उसके विरुद्ध नगर पंचायत प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा.

दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में नगर पंचायत के विभिन्न जगहों एवं वार्डों में नालियों की सफाई चूने तथा एंटी लार्वा दवा एवं मेलाथियान का छिड़काव किया गया तथा सड़क के किनारे पडे़ कुडे़ कचरे को साफ किया गया. नगर वासियों को इस महासफाई अभियान में सहभागिता निभाने के लिए जागरूक किया गया. इस अवसर पर डी.पी.एम. प्रधान लिपिक मनोज यादव सहित नगर पंचायत के अनेकों सफाईकर्मी व नगर पंचायत के कर्मचारीगण मौजूद रहे.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!