शासन के आदेशानुसार: ईओ के निर्देशन में चला प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं अतिक्रमण के खिलाफ अभियान.

-
शासन के आदेशानुसार:
-
ईओ के निर्देशन में चला प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं अतिक्रमण के खिलाफ अभियान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/चौक बजार.
आपको बताते चलें कि शासन के आदेशानुसार अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में नगर पंचायत चौक अंतर्गत विभिन्न दुकानों पर सिंगल यूज प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा नगर अंतर्गत विभिन्न दुकानों पर जाकर प्रतिबंधित पॉलिथीन की चेकिंग की गई तथा प्राप्त पालिथीन को जप्त किया गया एवं दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण पर भी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई.
प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की अपील:
अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में नगर पंचायत के अनेकों कर्मचारियों ने नगर अंतर्गत विभिन्न वार्डों में जाकर दुकानदारों से प्रतिबंधित पॉलीथिन के न इस्तेमाल करने की हिदायत दी एवं लोगों को जागरुक करते हुए अपील की आप लोग सिंगल यूज प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें अन्यथा शासन के निर्देश न मानने की स्थिति में नगर पंचायत प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा. अभियान के दौरान नगर पंचायत के अनेकों कर्मचारीगण मौजूद रहें.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.