शहर में पानी को लेकर हाहाकार, नगर पंचायत में चल रही है मनमानी.

-
शहर में पानी को लेकर हाहाकार, नगर पंचायत में चल रही है मनमानी.
-
नगर पंचायत आनन्दनगर में 1 हजार लगभग पानी के कनेक्शन.
-
नगर पंचायत के 18 वार्डों में करीब 50 हजार लोगों की है जनसंख्या.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ फरेंदा (महराजगंज)
आदर्श नगर पंचायत आनंदनगर में इन दिनों पेयजल आपूर्ति बेपटरी होने से पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पिछले करीब 18 महीनों से कई वार्डों में पानी की सप्लाई नहीं हुई है। इससे आमजन के बुरा हाल हैं। लंबे समय से जलापूर्ति नहीं हो रही है, वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही मनमर्जी से पानी की पहुंच आमजन से दूर हो गई है। स्थानीय लोगों को लगा कि चुनाव सम्पन्नं होने के बाद स्थिति सुधर जायेगी लेकिन मामला सिर्फ वादों में सिमट कर रह गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर में ना तो कहीं जलापूर्ति की जा रही है और न ही टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है। नगर पंचायत आनंदनगर की करीब 50 हजार की आबादी में से अधिकतर परिवारों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। पानी को लेकर मचें हाहाकार में सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें अधिकारी बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहें हैं।
जानकारों की मानें तो
राजनीति के चलते अधिकारी भी कोई कदम उठाने से हिचकिचा रहें हैं।
ईओ व अध्यक्ष के रटें रटायें बयान पर स्थानीय लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की:
इस प्रकरण में नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ का एक रटा रटाया बयान डीपीआर बना के भेज दिया गया है पैसा आनें पर कार्य करा दिया जाएगा। एडवोकेट विजय सिंह, डाक्टर रामनारायन चौरासिया, जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव सहित तमाम लोगो ने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि ऐसे जवाब देंगे तो किससे पानी मांगेंगे स्थानीय लोग।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.