Maharajganj

विद्यालय प्रबंधन नौनिहालों की जिंदगी से कर रहा खिलवाड़.

  • विद्यालय प्रबंधन नौनिहालों की जिंदगी से कर रहा खिलवाड़.
  • रसूख की वजह से कार्रवाई करने में कतराते हैं अधिकारी.
  • मानक विहीन स्कूल वाहनों से बच्चों के जान का खतरा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ मुजुरी (महराजगंज)

महराजगंज: पनियरा क्षेत्र में स्थित विभिन्न इंग्लिश और हिंदी मीडियम के प्राइवेट विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन द्वारा मानक विहीन वाहनों से बच्चों को लाया और पहुंचाया जा रहा है। और अभिभावकों से किराए के रूप में मोटी रकम ली जा रही है। विभाग मुक दर्शक बना हुआ। जिससे फिटनेस विहीन वाहन रोड़ पर बेखौफ चल रहें है। वाहनों की यदि गहन जांच पड़ताल किया जाए तो कुछ वाहन ऐसे भी है जो एक्सपायर हो चुकें हैं और उनका नंबर बदलकर चलाया जा रहा है।जो गंभीर विषय है। प्राइवेट विद्यालयों की ऊंची पकड़ होने के कारण संबंधित अधिकारी व कर्मचारी कभी इन विद्यालयों पर जांच पड़ताल के लिए नहीं जाते हैं। क्षेत्र में स्थित सीएस एल एकेडमी गेहुंअना पनियरा में बुधवार को सुबह स्कूल बस बच्चों को लाते समय ग्राम सभा पिपरा खुर्द में खराब हो गया जिसें ड्राइवर छोटे-छोटे नौनिहालों से धक्का लगवा कर स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था। और बाकी बच्चें बस से उतरकर तितर वितर हो गए थे। आपको बता दें कि यदि यह बस झटका देने के बाद स्टार्ट हो गया होता तो कोई बच्चा दुर्घटना का शिकार हो सकता था।

क्या कहते हैं विद्यालय के प्रबंधक:

इस संबंध में जब विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि रास्तें में बस खराब हो गया था तो धक्का कौन लगाएगा।

क्या कहती हैं खंड शिक्षा अधिकारी:

वही खंड शिक्षा अधिकारी पनियरा गरिमा यादव से बात करने पर बताया कि मामलें की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!