Maharajganj

विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रोजेक्टर पर सरकार की योजनाओं को गिनाया.

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रोजेक्टर पर सरकार की योजनाओं को गिनाया.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहडवल व हथिअहवा में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विकसित भारत बनाने की संकल्प दिलाई गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा की आई टीम ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और ड्रोन कैमरे के माध्यम से खेतों में दवा छिड़काव कर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान बाल विकास विभाग द्वारा पोषण युक्त खाद्य पदार्थों का स्टाल लगाकर गर्भवती महिलाओं की गोंद भराई की गई।
इस मौके पर एपीओ शशिकांत, एडीओ एजी सोनू कुमार ग्राम विकास अधिकारी जयहिंदभारती, देवेन्द्र यादव, ग्राम पंचायत कोहडवल के ग्राम प्रधान दीपक कुमार, हथिअहवा के ग्राम पंचायत नवनीत त्रिपाठी,
सहायक कृषि राजकुमार, लेखपाल, रोजगार सेवक, सफाई कर्मी,आंगनवाडी, पंचायत सहायक सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!