Maharajganj
वरिष्ठ भाजपा नेता को फोन से धमकी

हिन्द मोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोट कम्हरिया निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता हरिकेश चन्द्र पाठक को व्हाट्सएप नम्बर पर फोन से किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दिया है। जिसे लेकर पीड़ित ने मुकामी पुलिस को तहरीर दे कर कार्यवाही करने की मांग किया है। कोट कम्हरिया निवासी हरिकेश चन्द्र पाठक के दिए गए तहरीर के अनुसार 9 अप्रैल को सायं 4:45 बजे एक whattsapp काल आया, जिसमे धमकी भरे लहजे में मेरे पुत्र को पूछा, उनका लहजा अत्यंत आपराधिक लग रहा था। उसका परिचय पूछे जाने फोन काट दिया।पीड़ित ने उच्चाधिकारियों व पुलिस को तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग किया है।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर पुरूषोत्तम राव ने बताया कि तहरीर मिली है जांच किया जा रहा है।