लेखपाल से समीक्षा अधिकारी बने मुनींद्र नाथ त्रिपाठी, बधाई देने वालों का लगा तांता

-
लेखपाल से समीक्षा अधिकारी बने मुनींद्र नाथ त्रिपाठी, बधाई देने वालों का लगा तांता.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
नौतनवां ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हनुमानगढ़िया टोला कोनघुसरी निवासी राधेश्याम त्रिपाठी के पुत्र मुनींद्र नाथ त्रिपाठी का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी पद पर चयन होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
मुनीन्द्र नाथ त्रिपाठी अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही स्कूल पंडित मुक्ति नाथ जूनियर हाईस्कूल से आठ पास करके नौतनवां इण्टर कालेज से इण्टर मीडिएट की पढ़ाई पूरी करके राजीव गांधी महाविद्यालय पैसिया लक्ष्मीपुर मैथ से बीएससी पास किये।जिसके बाद इलाहाबाद तैयारी करने में जुटे हुए थे इस दौरान उन्होंने 2016 में लेखपाल भर्ती परीक्षा में भी सफलता प्राप्त किया।
वर्तमान में वह जनपद सिद्धार्थनगर के नौगढ़ तहसील में लेखपाल के रूप में कार्यरत है इनके समीक्षा अधिकारी बनने से क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल है उनका श्रेय उनके पिता राधेश्याम त्रिपाठी संस्कृति अध्यापक व माता पूजा देवी त्रिपाठी को जाता है जो कि एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं ।
लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी के चयन पर क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के लोगों से युवाओं को एक सीख मिलेगा कि निरंतर अभ्यास करने से ही सफलता मिलती है। नौकरी करते हुए अपने मंजिल को पाना बहुत बड़ी बात होती है।
इनके चयन पर उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार,किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट,समाज सेवी सदा मोहन उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ,पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअधार दुबे ,पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी, अधिवक्ता रविंद्र नाथ त्रिपाठी ,युवा नेता सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ,ग्राम प्रधान विजय कुमार मद्धेशिया, सेविका शालिनी त्रिपाठी, देवेंद्र नाथ त्रिपाठी ,पंडित माधव तिवारी लेखपाल विनय कुमार पाण्डेय देवेंद्र त्रिपाठी आदि ने बधाई दिया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.