Maharajganj

लावारिस हालत में मिला तीन वर्ष का बालक, दो घंटे में पुलिस ने परिजनों को सौंपा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर.

  • पुलिस के सराहनीय कार्य की हो रही प्रशंसा.

पुरन्दरपुर शुक्रवार को ललाइन पैसिया चौराहें पर अपने रिस्तेदार रामपत के घर हथियागढ़ निवासी देवानन्द की पत्नी जयंती अपने 3 वर्षीये बच्चें के साथ आयी हुई थी. लेकिन शनिवार को सुबह अचानक तीन वर्षीय बालक गायब हो गया वही ललाइन पैसिया चौराहे पर एक बालक को रोतें हुयें ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सुचना दी सुचना मिलते ही थाना प्रभारी पुरुषोत्तम राव, लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज शोभनाथ मौके पर पहुच गयें लेकिन बालक अपना नाम और पहचान नही बता पा रहा था. थाना प्रभारी ने तत्काल सोशल मीडिया पर डाल दिया और ग्रामीणों की मदद से मात्र दो घंटे में ही उसके परिजनों को खोज निकाला बालक की मां जयंती देवी एवं उसके परिजनों को बुलाकर बालक को सौंप दिया साथ में बालक को ध्यान रखने की बात भी कहीं |

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी पुरुषोत्तम राव ने बताया की एक तीन वर्ष का बालक ललाइन पैसिया चौराहें पर मिला था शोशल मीडिया की मदद से बालक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!