Maharajganj

लक्ष्मीपुर ब्लॉक में आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही, 24 पंचायत सहायक कार्रवाई के घेरे में.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.

आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी शासन की ओर से आशाओं के साथ-साथ पंचायत सहायकों को भी दी गई है। लेकिन, पंचायत सहायक आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर गंभीर नहीं हैं। आलम यह है कि उनकी शिथिलता और रुचि नहीं लेने से विभाग उनको बार-बार निर्देश दे रहा है। लक्ष्मीपुर ब्लाक के 96 ग्राम पंचायतों के पात्र एवं जरूरतमंदों को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ देने बड़े पैमाने पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाकर पात्र हितग्राहियों को प्रदान करने का जिम्मा दिया गया है।

आयुष्मान कार्ड बनाने संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि 24 ग्राम पंचायत सुकरौली उर्फ सूर्यपुरा, पिपरा सोहट, जमुहरा कला, हनुमानगढ़ीया, गुजरवालिया शंकर मिश्र, चैनपुर, बोकवा, बनसिंहा खुर्द, अचलगढ़, करमहवा बसंत, महुआ अड्डा, बेलवा खुर्द, मझौली, मोगलहा,मोहनापुर मुड़ली, परसौनी, हथियागढ़, सिंहपुर कला समेत 24 पंचायत सहायकों का कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर मानदेय बाधित कर दिया गया।सचिवालय को समय से ना खोलने पर कड़ी हिदायत दी गई। साथ ही दो दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया।

क्या कह रहें एडीओ पंचायत,

एडीओ पंचायत प्रमोद यादव ने बताया कि दो दिवसीय स्पष्टीकरण जारी कर दिया गया हैं। असंतोषजनक जवाब होने की दशा में पंचायत सहायकों की संविदा समाप्त करने के लिए उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!