Maharajganj

लक्ष्मीनगर में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस, किशोरियां हुई जागरूक

  • लक्ष्मीनगर में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस, किशोरियां हुई जागरूक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीनगर के प्राथमिक विद्यालय पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश यादव के नेतृत्व में रविवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया है। माहवारी स्वच्छता अभियान कार्यक्रम 28 मई से 30 मई तक अभियान चलाकर किशोरियों को जागरूक किया जाएगा।
बीएमसी सफीउर्रहमान के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर किशोरियों को जागरूक कर बताया गया है कि माहवारी के समय साफ सफाई व सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करें। किशोरियों को पोषण युक्त भोजन दूध, दही,पनीर आदि का सेवन करने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किशोरियों को सेनेटरी, नेपकिन एवं ब्लू आयरन की गोली का वितरण किया गया है।
इस मौके पर रामसमुझ काउन्सलर, बीएमसी सफीउर्रहमान तथा प्लान इंडिया से अजय कुमार बिबेक पाण्डेय, निर्मला, आशा, माधुरी आदि मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

अमहवा में एक दिवसीय कालाजार जांच शिविर का हुआ आयोजन, 15 लोगों की हुई जांच

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!