रोहिन नदी में डूबे युवक का शव मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम, रो रो कर हुआ सबका बुरा हाल.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
रोहिन नदी में डूबे युवक का शव 18 घंटे बाद हुआ बरामद, गोताखोरों ने कडी़ मेहनत कर ढूंढकर निकाला.
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया खास निवासी कोदई यादव का 20 वर्षीय पुत्र रामकेश यादव गुरुवार की शाम करीब 5 बजे मिश्रवलिया रोहिन नदी पर बने मिट्टी के बांध पर टहल रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया था और वह रोहिन नदी में डूब गया था। सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी और परसामलिक पुलिस फोर्स पहुंच गई थी।
देर रात तक जाल डालकर डूबे युवक की तलाश में लोग जुटे थे लेकिन बरामद नही हो पाया था।घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह व ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्देशिया, फरेन्दा सीओ कोमल प्रसाद मिश्र, नौतनवां थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह, परसामलिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गोड़ मौके पर पहुंच कर परिवार को ढांढस बधाया था।
शुक्रवार की सुबह से परसामलिक थाने के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गोड, उपनिरीक्षक शैलेंद्र यादव, रोहित कुमार कांस्टेबल राहुल कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि यशवन्त यादव, उमेश यादव, रामसमुझ यादव, कन्हई यादव, संतोष कुमार ( मिथुन दा) ,हरिश्चन्द्र भारती, आनन्द यादव, तुफानी शर्मा, कुण्डल यादव, मनीष कुमार श्रीवास्तव, रामबेलास यादव, गणेश शुक्ल, अर्जुन, गौरीशंकर यादव, गोली यादव, बाबूलाल यादव, रामप्रकाश गिरी, सहित तमाम लोग शव की तलाश में जुटे रहे।
ग्राम पंचायत जमुहानी टोला मधईडिह निवासी गोताखोर चन्द्रशेखर, केश, राममिलन, बबलू, सुख्खू, घुमडन, सिकन्दर, विष्णू ने जाल डालकर व पानी में गोता लगाकर 10:45 पर पानी में डूबे युवक का शव बाहर निकाला।
मृतक रामकेश यादव तीन भाईयों में मझला था। शव बरामद होते ही मृतक के पिता कोदई यादव, माता भानमती देवी, बडा़ भाई रामप्रीत, छोटा रामजीत का रो रो कर बुरा हाल है।
इस सम्बन्ध में परसामलिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गोड़ का कहना है कि शव बरामद हो गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.