Maharajganj

रेहरा एवं सेवतरी के रास्ते हो रही गेहूं तस्करी, अकुंश लगाने में सुरक्षा एजेंसियां हुई फेल.

  • रेहरा एवं सेवतरी के रास्ते हो रही गेहूं तस्करी, अकुंश लगाने में सुरक्षा एजेंसियां हुई फेल.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक के नेतृत्व में हो रही बडी़ बरामदगी फिर भी तस्करों में खौफ नही.

परसामलिक थाना क्षेत्र का सबसे चर्चित नाका रेहरा एवं सेवतरी के रास्ते इन दिनों गेहूं की तस्करी का कारोबार बहुत ही तेजी से चल रहा है। गेहूं तस्कर आस पास के क्षेत्रों से गेहूं की ढुलाई कर उसे सीमावर्ती गांव रेहरा एवं सेवतरी पहुचाते है। फिर उसे साइकिल के माध्यम से रास्ता क्लियर होने पर गेहूं को नेपाल भेजकर खूब मालामाल हो रहे है। जानकारी मिल रही है कि दिन रात चल रहे तस्करी के कारोबार से ग्रामीणों का गांव में रहना सोना दुस्वार हो गया है। तस्करी के कारोबार में सभी सुरक्षा एजेसियों की मिलीभगत होने के कारण गेहूं सहित हर वस्तुओं की तस्करी सीमावर्ती नाके के रास्ते जमकर हो रही है। जानकारी के अनुसार दोनों नाकों के रास्ते प्रतिदिन लगभग पांच ट्रकों से उपर का गेहूं तस्करों द्वारा नेपाल भेजा जा रहा है। जिससे भारत सरकार के राज्स्व की जबरदस्त क्षति हो रहा है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

अबैध मिट्टी खनन की छापेमारी से मचा हड़कम्प, जेसीबी छोड़ चालक हुआ फरार.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!