राजाबारी गांव में गन्दगी देख विफरे बीडीओ राहुल सागर,

-
राजाबारी गांव में गन्दगी देख विफरे बीडीओ राहुल सागर,
-
दो सफाई कर्मियों का एक दिन का मानदेय किया बाधित.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजाबारी का बीडीओ राहुल सागर ने मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांव में तैनात दो सफाई कर्मचारियों में से एक उपस्थित रहा और एक मौके से गायब था। तथा गांव की सफाई व्यवस्था बदहाल देख बीडीओ बिफर गए और कड़ा रुख इख़्तियार करते हुए दोनों सफाई कर्मीयों का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस के भीतर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह करीब 10:45 बजे बीडीओ राहुल सागर क्षेत्र भ्रमण करते हुए राजाबारी गांव पहुँच गए वहाँ उन्होंने सफाई व्यवस्था का हाल जाना। बीडीओ के निरीक्षण के दौरान गांव में तैनात एक सफाई कर्मी दिलिप चौधरी मौके पर उपस्थित रहें जबकि राजकुमार मौके से गायब मिले।
ग्रामीणों से जानकारी लेने पर पता चला कि सफाई कर्मी प्रतिदिन गांव की साफ सफाई नहीं करते महीने में केवल एक या दो दिन ही गांव में आते है। इनके द्वारा पंचायत भवन, विद्यालय एवं ग्राम पंचायत की प्रतिदिन सफाई नही की जाती है।
जिससे लोगों में जल जनित बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। गांव के साफ सफाई की बदहाली के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों की बातों को संज्ञान लेते हुए बीडीओ राहुल सागर ने एडीओं पंचायत को निर्देशित कर उपरोक्त गांव में तैनात दोनों सफाई कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे दो दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया है।
क्या कहते हैं एडीओं पंचायत:
एडीओं पंचायत रामकृष्ण प्रसाद ने बताया कि बीडीओ के निरीक्षण के दौरान गांव के सफाई में मिले कमियों के अनुसार राजाबारी गांव में तैनात दोनों सफाई कर्मचारियों का मानदेय बाधित करते हुए उन्हें नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.