Maharajganj
राजकीय इंटर कॉलेज में शुद्ध पेयजल और शौचालय की व्यवस्था होगी दुरुस्त.

-
राजकीय इंटर कॉलेज में शुद्ध पेयजल और शौचालय की व्यवस्था होगी दुरुस्त.
-
प्रधानाचार्य के अथक प्रयास के बाद चेयरमैन ने दिया आश्वासन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
पनियरा.
महराजगंज: पनियरा के राजकीय इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल और शौचालय की व्यवस्था के लिए प्रधानाचार्य डॉ.रामाज्ञा प्रसाद का मेहनत रंग लाया। उन्होंने बताया कि शनिवार को विद्यालय परिसर में पनियरा बीएलओ के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पनियरा नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल ने बीएलओ से जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में छात्र और छात्राओं के लिए शुद्ध पेयजल और शौचालय की मांग किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने उनकी मांग को देखते हुए छात्र और छात्राओं को 10-10 शौचालय और एक शुद्ध पेयजल के लिए आरो मशीन देने का आश्वासन दिया। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य रामाज्ञा प्रसाद ने दिया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.