Maharajganj

रमजान व चैत्र रामनवमी को देखते हुए सोनौली कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक.

  • रमजान व चैत्र रामनवमी को देखते हुए सोनौली कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह ने सम्मानित नागरिकों से सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने की किया अपील.

सोनौली थाने पर एसडीएम नौतनवां दिनेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में रविवार को सभी धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शांति सौहार्द के साथ त्योहारों को मानाने का अपील किया गया।

चैत्र नवरात्र व रमजान पर्व को देखते हुए थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सभी संप्रदाय के लोगों व गणमान्य नागरिकों के साथ थाना सोनौली पर पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमें उपस्थित लोगों से त्योहारों को सौहार्द पूर्वक मनाने के लिए आग्रह किया गया। एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि आपसी भाईचारा क़ायम रखते हुए आप सभी त्योहार मनाएं। संदिग्ध लोगों की जानकारी तत्काल प्रशासन को देकर सहयोग करें। यदि त्योहारों में कोई खलल डालने की कोशिश करता पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

इस दौरान रामजानकी मंदिर बेलहिया के महंथ शम्भू नाथ, जयराम सिंह, संजय सिंह, रतन कुमार मिश्र सहित सभी समुदाय के धर्म गुरु गणमान्य नागरिक व थाने के समस्त पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!