Maharajganj

मुखबीर की सूचना पर छापेमारी में पुलिस ने बरामद किया 22 कपडों का गट्ठर

मुखबीर की सूचना पर छापेमारी में पुलिस ने बरामद किया 22 कपडों का गट्ठर.

परसामलिक थानाध्यक्ष सुधाकर प्रसाद के नेतृत्व में मिली बडी़ सफलता.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: परसामलिक पुलिस ने रविवार की देर रात सीमावर्ती गांव खैरहवां दूबे से छापेमारी कर तस्करी की 22 गट्ठर विभिन्न प्रकार का कपड़ा बरामद कर कस्टम विभाग को सौंप दिया है।
थानाध्यक्ष सुधाकर प्रसाद को मुखबिर से सुचना मिली कि सीमावर्ती गांव खैरहवां दूबे से भारी मात्रा में कपड़ो का गट्ठर कुछ तस्करों द्वारा नेपाल ले जाया जा रहा है। यदि समय रहते छापेमारी की गई तो कपड़े की बरामदगी हो सकती है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सुधाकर प्रसाद मय फोर्स मौके पर पहुंच कर छापेमारी शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस को लावारिस हालत में पड़ी तस्करी की बाईस गट्ठर विभिन्न प्रकार के कपड़े बरामद हुए। पुलिस कर्मियों ने बरामद कपड़ो को थाने लाया और कस्टम एक्ट की कार्रवाई करते हुए कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया।

थानाध्यक्ष सुधाकर प्रसाद ने बताया कि खैरहवां दूबे गांव से तस्करी की 22 गट्ठर कपड़ा बरामद कर कस्टम एक्ट की कार्रवाई करते हुए नौतनवां कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!