मानव तस्करी की रोकथाम के लिए 22 वीं बटालियन के साथ चाइल्ड लाईन की हुई बैठक, निगरानी का निर्देश.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवां व सृष्टि सेवा संस्थान के सचिव व 22 वाहिनी बटालियन के जयंत घोष की अध्यक्षता में शनिवार को मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर शनिवार को पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमें मुख्य अतिथि सृष्टि सेवा संस्थान के सचिव सुनील पाण्डेय व चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवां के कार्यक्रम निर्देशक प्रदुम्न पाठक द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम बार्डर पर मिलने वाली बच्चियों के बारे में जिक्र करते हुए कहा गया कि जिस तरह सीमावर्ती क्षेत्रों व बार्डरों पर बाहरी बच्चियों का रेस्क्यू किया जाता हैं ठीक उसी प्रकार उन बच्चियों से विधिवत काउंसलिंग के माध्यम से पूछताछ की जानी चाहिए जिससे यह पता चल सकेगा कि उन्हें यहाँ तक कैसे लाया गया हैं।
संस्था के सचिव सुनील पाण्डेय द्वारा टीम समन्वयक को ग्राम स्तरीय जन जागरूकता अभियान के माध्यम से बाल विवाह,बाल मजदूरी जैसे तमाम मुद्दों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही बार्डर पर मिलनी वाली बच्चियों के संबंध में चाइल्ड लाइन महिला टीम के सदस्यों को उनसे हर जानकारी हासिल करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में निम्न चर्चाओं को गंभीरता से लेते हुए ग्राम स्तरिय बैठक के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने के बारे में चर्चा की गई। उपरोक्त बातों को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक जयंत घोष सोनौली शसस्त्र सीमा बल 22 वी वाहिनी बटालियन के द्वारा विस्तार पूर्वक संबंधित जानकारी दी गई।
इस बैठक में 66 वाहिनी बटालियन के प्रभारी निरीक्षक गिरधारी लाल, विवेक कुमार, महिला टीम से अर्चना, प्रेमा देवी, 22 वाहिनी व 66 वाहिनी बटालियन के सब स्पेक्टर तथा पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति से पुष्पा चौधरी मौजूद रही।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.