महिला आरक्षण कानून पास होने पर ब्लाक प्रमुख के नेतृत्व में महिलाओं ने मनाया जश्न .

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
भारत की महिलाओं और बेटियों को संसद एवं विधानसभाओं में समुचित प्रतिनिधित्व देने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद से पारित करवाना लोकतांत्रिक भारत के इतिहास में मील का पत्थर साबित हो रहा है। उक्त बातें नौतनवां क्षेत्र पंचायत के ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने गुरूवार को कहा उन्होंने कहा कि इस सराहनीय कदम से नौतनवां क्षेत्र पंचायत देश के प्रधानमंत्री को हृदय की गहराइयों से बधाई देता है।
उन्होंने 140 करोड़ की जनसंख्या 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करने वाली मातृशक्ति के लिए लोकसभा एवं विधानसभा में एक तिहाई सीटें आरक्षित करने का कानून लाया है। इस कानून को पारित होने से वर्षों से महिलाओं के अधिकारों को लेकर हो रहे संघर्ष को विराम मिला है। वहीं महिला आरक्षण कानून पारित होने पर गुरूवार को रतनपुर ब्लाक मुख्यालय पर पहुंची कुछ महिलाओं ने इस कानून के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रदेश सरकार एवं नौतनवां क्षेत्र पंचायत का प्रतिनिधित्व कर रहे ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया को बधाई दी है।
महिलाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि महिला आरक्षण कानून लागू होने से राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे। नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित करा कर प्रधानमंत्री ने एक किर्तिमान स्थापित किया है, इसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाय कम है।
इस मौके पर आनंद मिश्रा, मंजू देवी गुप्ता, कमलावती, आरती, जय देवी, सरोज, पूनम, ममता, सुधा, मंजुला, गीता, गुड़िया, पूनम, सोनिया, इसरावती,सुंदरी, लक्ष्मी, सोनिया, सीमा, शशि आदि मौजूद रहीं।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.