मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत महापुराण का बड़हरा में हुआ शुभारंभ.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
कार्यक्रम के आयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकान्त यादव के नेतृत्व में निकली कलश यात्रा.
-
मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत महापुराण का बड़हरा में हुआ शुभारंभ.
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा में सोमवार को श्रीमद्भागवत नवाह ज्ञान महायज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ। क्षेत्रिय पुरोहित कथा व्यास पण्डित माधवाचार्य व आचार्य पण्डित गोपाल दास, आचार्य पण्डित रमेश पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रोहिणी नदी पर मुख्य यजमान संजय यादव सपत्नी सहित पूजन किया व गंगा आवाहन कराते हुए जल भरवाया गया। साथ नगर भ्रमण करते हुए हनुमानगढिया, कोनघुसरी, हडहवा, बडहरी होते हुए पुनः यज्ञस्थल पर स्थापित कराया गया।
कार्यक्रम के आयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकांत यादव के नेतृत्व में कलश यात्रा के दौरान कथा व्यास पण्डित माधवाचार्य, मुख्य यजमान संजय यादव, आचार्य पण्डित गोपाल दास, आचार्य पण्डित रमेश पांडेय, जनार्दन यादव, कृष्णा यादव सहित क्षेत्र के तमाम धर्मानुरागी भागवत प्रेमी भक्त गड़ मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.