Maharajganj

भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को मिलेगा उपकरण.

  • भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को मिलेगा उपकरण.
  • एलीमको द्वारा एक दिसंबर को पनियरा परतवाल ब्लॉक में होगा प्रशिक्षण.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
पनियरा.

महराजगंज: दिव्यांगजनों को उपकरण मुहैया कराने के लिए भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत “एलीमको” द्वारा एक दिसंबर को पनियरा विधान सभा के दो ब्लॉक में पनियरा परतावल ब्लॉक में प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण में पात्र दिव्यांगजन पहुंच कर योजना का लाभ उठा सकते है। योजना का लाभ लेने के लिए दोनों ब्लाकों में से सुविधाजनक किसी भी एक ब्लॉक में पहुंच कर योजना में सम्मिलित हो सकते है। प्रशिक्षण एक दिसंबर से सुबह दस बजें से कार्य समाप्ति तक किया जाएगा।

प्रशिक्षण शिविर में आवश्यक दस्तावेज:

1. पात्र दिव्यांगजन का आधार कार्ड

2. मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत यूडीआईडी कार्ड

3. 22500/ प्रति माह से कम का आय प्रमाण पत्र राजस्व विभाग/अध्यक्ष द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र मान्य मान्य होगा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!