Maharajganj

भारतरत्न बाबा साहेब के 133वीं जयंती पर पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष ने माल्यार्पण कर दिया सलामी

● पुलिस के पहरे में मनाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती, अमन-चैन के साथ बाबा साहेब को किया याद

हिन्द मोर्चा न्यूज़ महराजगंज/पुरन्दरपुर

पुरन्दरपुर थाना परिसर में भारत रत्न, समाज सुधारक, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव व पुलिस टीम ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर सलामी दी गई। थानाध्यक्ष व थाने में उपस्थित समस्त अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें सलामी पेश की गई तथा थानाध्यक्ष द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि ज्ञान और विलक्षण प्रतिभा संपन्न व्यक्ति के प्रतीक डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने प्रतिकूल परिस्थितियों मेंभी एक शिक्षाविद, कानूनी विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में काम किया और राष्ट्र के कल्याण के लिए ज्ञान को आमजन तक पहुंचाया। उनका मूल मंत्र वंचित समुदाय को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो’ हमेशा प्रासंगिक रहेगा। कानून के शासन में उनकी अडिग आस्था तथा सामाजिक-आर्थिक समानता के लिए उनकी प्रतिबद्धता हमारे लोकतंत्र का संबल है। भारत रत्न डा० भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव के इस अवसर पर हम सब को उनके आदर्शों और जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लेंना चाहिए और एक समतामूलक तथा समृद्ध राष्ट्र बनाने की दिशा में उद्धत रहना चाहिए। इस दौरान एसआई सुनील कुमार वर्मा, एसआई संदीप यादव, एसआई शान्तनु शर्मा, एसआई रवि प्रकाश गुप्ता, संजय कुमार, अशोक यादव, आशुतोष कुमार, रामप्रीत यादव, रामानंद यादव, समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!