Maharajganj

भगवानपुर वीओपी के एसएसबी जवानों की कलाई में छात्राओं ने बांधी राखी, बढाया हौसला

भगवानपुर वीओपी के एसएसबी जवानों की कलाई में छात्राओं ने बांधी राखी, बढाया हौसला.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे वीओपी कैम्प कार्यालय भगवानपुर मे मंगलवार को सीमा जागरण मंच के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों को तमाम विद्यालय के छात्राओं ने राखी बांधकर जवानों का मुंह मीठा कराया एवं साथ ही उनके हौसलें को बुलन्द किया।
मंगलवार को क्षेत्र के हरिश्चंद्र जुनियर हाईस्कूल महदेईया, ठाकुर शिव नारायण सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय व कम्पोजिट विद्यालय भगवानपुर की छात्राओं ने वीओपी कैम्प कार्यालय पर पहुंच कर एसएसबी जवानों के कलाई पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसबी जवान देश की सीमा पर रक्षा करते हैं जिनकी बदौलत आज हम और आप सुरक्षित हैं इनके हौसले को सलाम करते हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भगवानपुर ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया ने कहा कि एसएसबी जवानों के द्वारा ही देश की सीमा की रखवाली होती है जिसकी बदौलत आज हम सभी सुरक्षित हैं।
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक गिरिजा शंकर पाण्डेय, घनश्याम सिंह,अजय मोदनवाल,शेराज खान, राधेश्याम, संजीव गहलोत, राजाराम भारती, जगदीश पाण्डेय, मनोज त्रिपाठी, पीयूष मिश्रा,गिरिजेश कुमार, सुधीर पटेल, अरविन्द अग्रहरी, राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!