भगवानपुर के एसएसबी जवानों ने एपीएफ नेपाल को बालीबाल प्रतियोगिता में 3-0 से हराया.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
शहीद मुख्य आरक्षी रामप्रवेश यादव स्मृति वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन।
एसएसबी 22 वी वाहिनी महराजगंज के तत्वधान में बृहस्पतिवार को शाम 5:00 बजे एसएसबी समवाय मुख्यालय भगवानपुर पर शहीद मुख्य आरक्षी रामप्रवेश यादव स्मारक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में एसएसबी जवान भगवानपुर व नेपाल आर्म्ड पुलिस बल मनोहरापुर के बीच वॉलीबॉल मैच खेला गया जिसमें एसएसबी की टीम 3-0 से विजयी रही। मैच का शुभारंभ 22 वीं बटालियन के द्वितीय सेनानायक भोगराजू ने किया। द्वितीय सेनानायक ने मुख्य आरक्षी रामप्रवेश यादव को पुष्प अर्पित किया। शहीद यादव ग्राम- बनिहार जिला -रामबन जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए 20 सितंबर 2017 को शहीद हो गए थे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता तीन राउंड में हुआ । जिसमें एस एस बी भगवानपुर ने नेपाल एपीएफ मनोहरापुर को 3-0 से हराकर विजय घोषित हुई। दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मैच खेला गया मगर तीनों राउंड में एसएसबी के जवान नेपाल आर्म्ड फोर्स पर हावी रहे।रेफरी ए एस आई सुभाष बर्मन रहे।
इस अवसर पर नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स व एस एस बी के जवान मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.