ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्नं हुई

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/पनियरा.
-
मुख्य अतिथि के रूप में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह रहे उपस्थित.
मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला की अध्यक्षता में पनियरा ब्लॉक परिसर में क्षेत्र पंचायत के सभी जन प्रतिनिधियों का बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2023-2024 विकास कार्यों को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई। इस बैठक के दौरान एडीओ पंचायत गुड्डू प्रसाद, जेई लघु सिंचाई शिवकुमार सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार,कृषि विभाग से एके शाही, एडीओ आईएसबी चित्रमणि शर्मा समेत ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित उपस्थित जन प्रतिनिधियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
बैठक के मुख्य अतिथि पनियरा भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ग्रामीण इलाकों में विकास को लेकर काफी गंभीर हैं। गरीब पात्र लाभार्थियों के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया था।
उसके लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को आवासीय योजना का लाभ दिया। भाजपा सरकार में सभी वर्गों के लोग खुशहाल हैं प्रदेश में में कानून व्यवस्था का राज कायम है। पीड़ित व्यक्ति या कोई अन्य फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर किसी भी कार्यालय पर जा रहे हैं उनकी समस्या को मौजूद अधिकारियों द्वारा नियमित निस्तारण किया जा रहा है।
इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, संरक्षक रामअशीष यादव,एडीओ सहकारिता वरूणेन्दर शाही, एसडीओ शाहिद अंसारी,सचिव श्रषिराज पटेल,सचिव आनंद पाण्डेय,रामनयन वर्मा,अजय सिंह, ग्राम प्रधान मनोज राव, जितेंद्र निषाद,मनोज कुमार, वीरेंद्र निषाद,राजन मौर्य,सतीश चौहान, भागीरथी पासवान, सदानंद वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।