Maharajganj
ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने महुलैना के ग्रामीणों को दिया 200 मीटर आरसीसी सड़क की सौगात.

-
ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने महुलैना के ग्रामीणों को दिया 200 मीटर आरसीसी सड़क की सौगात.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत रेहरा टोला महुलानी चौराहे से रमजान के घर तक ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने दो सौ मीटर आरसीसी सड़क का सौगात दिया है। आरसीसी सड़क मिलने से ग्रामीण काफी खुश नजर आए।
गुरूवार को ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहरा टोला महुलानी पहुंचे। वहां पर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। ग्रामीणों की मांग पर ब्लाक प्रमुख ने महुलानी चौराहे से रमजान के घर तक 200 मीटर आरसीसी सड़क का सौगात दिया और जल्द निर्माण का आश्वासन दिया।
इस दौरान ग्राम प्रधान अनिल कुमार पासवान, रोजगार सेवक विजय प्रताप सिंह, महबूब अली,सोनू सिंह, राजेश पाण्डेय, गतिराम साहनी, रामदरश साहनी,पंकज पाण्डेय, वृजेश यादव, रामअवध मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.