ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर: नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस के ठहराव को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के यात्रियों को मिलेगी सहुलियत

हिन्द मोर्चा न्यूज़ टीम महराजगंज/लक्ष्मीपुर
भारत सरकार केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 10 मार्च दिन रविवार को लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन परिसरमे रेल प्रशासन द्वारा आयोजित एक समारोह में 18202/18201 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस के लक्ष्मीपुर स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि पंकज चौधरी व विशिष्ट अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-18202 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि लम्बी दूरी की ट्रेन रूकने से स्थानीय लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी। अब दुर्ग (मध्य प्रदेश) तक यात्रा आसानी से संभव होगी। उन्होंने भारत सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व स्तर पर भारत अपनी पहचान बना चुका है। आर्थिक, राजनैतिक, भागौलिक दृष्टि से भारत काफी विकास को राह पर अग्रसर है। विशिष्ट अतिथि नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश मे डबल इंजन की सरकार आम जनमानस काफी खुशहाल हैं। गांव से शहर तक, गरीब से लेकर अमीर तक पात्रता के आधार पर लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी, अशोक जायसवाल, नौतनवां प्रमुख राकेश मद्धेशिया, गौहरपुर प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र चौधरी नौतनवा चेयरमैन बृजेश त्रिपाठी, गुड्डू खान, नन्हे सिंह, प्रदीप सिंह, रामसेवक जायसवाल,मधुर सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
हिन्द मोर्चा टीम