Maharajganj

बैदौली में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य वन विभाग ने रोका ग्रामीणों में आक्रोश

● ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

● हिन्दमोर्चा न्यूज़, निचलौल/महाराजगंज

स्थानीय थाना क्षेत्र के बैदौली गांव में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य रोकने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को निर्माण कार्य स्थल पर जिम्मेदारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर जल्द ही तहसील में धरना देने की भी चेतावनी दी है। बैदौली गांव में निर्माण कार्य स्थल पर प्रदर्शन कर रहे संतोष कुमार, अनिल मौर्य, सुरेंद्र कुशवाहा, रामदास, मुकेश, हरी, ब्रह्मा, श्रीनिवास आदि ने कहा कि गांव में शासनादेश के मुताबिक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जहां मौके पर पहुंच कर वन विभाग द्वारा निर्माण कार्य बंद करा दिया है। इतना ही नहीं रास्ते को भी बांधित कर दिया है। जिसके चलते उन लोगों को आवागमन में बाधित हो रहा है। मामले में एसडीएम को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार भी लगाया जा चुका है। लेकिन उनकी समस्याओं का भी तक समाधान नहीं हुआ है। उनका कहना है कि अगर जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे।

● क्या कह रहे उपजिलाधिकारी निचलौल

इस मामले में एसडीएम मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद जांच के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है।

हिन्दमोर्चा न्यूज़,

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!