Maharajganj
बैठक कर संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के बारे में दी गई जानकारी

-
बैठक कर संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के बारे में दी गई जानकारी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेखुआनी के पंचायत भवन पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बैठक के माध्यम से संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के बारे में ग्रामिणों को जानकारी दिया।
डिप्टी सीएमओ डाॅक्टर.राकेश कुमार, अधिक्षक डॉक्टर अखिलेश यादव, स्वास्थ्य पर्वेक्षक अभय चौधरी आदि ने सेखुआनी स्थित पंचायत भवन पर ग्रामिणों की मौजूदगी में एक बैठक कर लोगों को संचारी रोग से बचाव का उपाय बताया। घरों के पास जलजमाव, गांव व घरों की साफ सफाई अपनाने और मच्छरदानी लगाने आदि के प्रयोग के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दिया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार वर्मा, एएनएम सिद्धेश्वरी देवी, आशा किरन देवी, मीरा देवी सहित गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.