बृजमनगंज में ट्रैक्टर ट्राली व बोलेरो की चपेट में आने से पिता – पुत्र की मौत,एक घायल.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/बृजमनगंज.
-
एक अन्य दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल.
बृजमनगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम बेहद दुखदाई साबित हुआ।शाम को हुई दो अलग अलग दुर्घटनाओं में पिता पुत्र की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पहली घटना थाना क्षेत्र के मटीहनवा ग्रामसभा के अहिरौला चौराहे पर शाम आठ बजे मोटरसाइकिल से जा रहे अजय उम्र 28 वर्ष अपने दो बेटों के साथ जा रहे थे।उसी दौरान अनियंत्रित गति से आ रही बोलेरो व ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही उनकी व उनके तीन वर्षीय पुत्र कृष्णा की मौत हो गई।जबकि दूसरा पांच वर्षीय पुत्र कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज पहुंचाया। जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक ईलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।मृतक के जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान ग्राम सभा बेलीपार जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की करवाई में जुट गई।
जबकि दूसरी दुर्घटना इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बंजरहा सोनबरसा में शाम को हुई है। जिसमें दो मोटर साईकिल आमने सामने टकरा गए। जिसमें अशोक पुत्र ओमप्रकाश निवासी लालपुर बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें स्वजन ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले गए। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.