Maharajganj

बुद्ध जयंती पर देवदह व रामग्राम में विशेष पूजा अर्चना का हुआ आयोजन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.

  • गौतम बुद्ध के ननिहाल देवदह बनर्सिया कला में बुद्ध जयन्ती के अवसर पर प्रभातफेरी निकाली गई.

बुद्ध जयन्ती पर लक्ष्मीपुर क्षेत्र के गौतम बुद्ध की ननिहाल देवदह बनर्सिया कला में पूजा अर्चना व प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। पूरा क्षेत्र बुद्धम शरणम गच्छामि के उद्घोष से गूंज उठा। देवदह टीले पर देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति द्वारा आयोजित कर कार्यक्रम में बौद्ध भिक्षुओं व धर्मावलंबियों ने सबसे प्राचीन स्तूप पर बुद्ध बन्दना, त्रिशरण, पंचशील पाठ किया।

अशोक कुमार जायसवाल और सुरेश चंद्र सहानी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बौद्ध भिक्षुओं और श्रद्धालुओं के लिए वैशाख पूर्णिमा के दिन का विशेष महत्व है। वैशाख पूर्णिमा एक ऐसा दिन, जो राजकुमार सिद्धार्थ के जन्म, संबोधि लाभ और महापरिनिर्वाण का साक्षी है। बुद्ध पूर्णिमा बौद्ध धर्म में आस्था रखने वालों का सबसे प्रमुख त्यौहार है।

यह बैसाख माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था, इसी दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और इसी दिन उनका महानिर्वाण भी हुआ था। वैशाख मास की पूर्णिमा को वैशाखी पूर्णिमा,पीपल पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है।

देवदह टीले से बुद्धं शरणं गच्छामि के जयघोष’ के साथ निकली धम्म यात्रा प्रभात फेरी चौक बाजार के रामग्राम के लिए निकली। इसमें शामिल बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालु हाथों में पंचशील ध्वज लिए ‘बुद्धं शरणं गच्छामि’ का जयघोष करते हुए रामग्राम पहुँच कर विशेष पूजा अर्चना बन्दना किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र राव, जयराम कोली, रोहित गौतम, शिव भुजा पांडेय, लक्ष्मीचन्द्र पटेल, प्रह्लाद गौतम, जयअम्बे प्रजापति, लक्ष्मी, विन्द्रावती, इंद्रावती, त्रिलोकी, सन्तराम, रामसेवक कोली, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!