बियर की डिमांड पूरी न करने पर तथाकथित नेता ने दिया धमकी.

-
बियर की डिमांड पूरी न करने पर तथाकथित नेता ने दिया धमकी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ परतावल.
-
सफाईकर्मी ने डीएम, एसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार.
नगर पंचायत परतावल में कार्यरत एक सफाईकर्मी को परतावल ब्लॉक के बसवार ग्राम सभा के एक तथाकथित नेता ने रात को फोन कर बियर पिलाने के लिए डिमांड किया और चार बोतल बियर अपने सेमरा चंद्रौली आवास पर लाने को कहा। उक्त सफाईकर्मी ने पैसा न होने का हवाला दिया तो नेता जी उग्र हो गए और सफाई कर्मचारी को नौकरी से निकलवाने की धमकी देने लगे। उक्त नेता अपने आप को मुख्यमंत्री का करीबी बताकर सफाई कर्मचारी पर रौंब झाड़ने लगा। सफाई कर्मचारी ने बताया कि नेता जी ने अपने लाइसेंसी असलहे से मारने और नौकरी से निकलवाने की धमकी दी है। मै और मेरा परिवार मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं। हम लोगों के साथ कभी भी कोई अप्रीय घटना हो सकती है। उक्त नेता की पहुंच बहुत ऊपर तक है जिस वजह से वह मेरे साथ कुछ भी कर सकते है।
नेता की प्रताड़ना से परेशान सफाई कर्मचारी ने मंगलवार को डीएम व एसपी से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। सफाई कर्मचारी ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है कि मुझे या मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उक्त नेता की होगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.