बिना प्रस्ताव व प्राक्कलन के बरसात के मौसम में जेसीबी लगवाकर खुदवा दी गहरी नाली.

-
बिना प्रस्ताव व प्राक्कलन के बरसात के मौसम में जेसीबी लगवाकर खुदवा दी गहरी नाली.
-
गहरी व चौडी़ नाली मौत को दे रही दावत, मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर लगाया आरोप.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजनाथपुर उर्फ चरका निवासी बलिराम विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि बिना प्राक्कलन व प्रस्ताव के कुछ अराजक तत्वों द्वारा जेसीबी लगाकर सड़क के किनारे पांच फिट गहरी व चार फिट चौडी़ नाली खुदवा दी गई है जो बरसात के मौसम में मौत को दावत दे रही है।
शिकायत कर्ता ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि अड्डा बाजार से सम्पतिहा मार्ग पर भैसहिया चौराहे पर नहर से सटे उसका मकान है। सड़क के दोनों तरफ लोक निर्माण विभाग द्बारा ना तो नाली निर्माण कराया गया है और ना ही नाली निर्माण के लिए कोई प्रस्ताव तैयार किया गया है। अड्डा सम्पतिहा मुख्य मार्ग पर सैकडों गांव के ग्रामीणों का आना जाना होता है।
आरोप लगाया है कि द्वेषवश कुछ अराजक तत्वों ने प्रेमनाथ तिवारी के घर से उसके मकान तक बुधवार को जेसीबी लगाकर पांच फिट गहरी व चार फिट चौडी नाली खुदवा दिया है। बरसात के मौसम में गहरी व चौडी़ नाली जानलेवा बन गई है। मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेज तत्काल खोदी गई नाली पटवाने व खुदाई कराने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.