Maharajganj
बिजली विभाग ने काटा पचास बडे़ बकाएदारों का कनेक्शन.

-
बिजली विभाग ने काटा पचास बडे़ बकाएदारों का कनेक्शन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरजादपुर में बिजली विभाग ने रविवार को सघन जांच अभियान चलाकर पचास बड़े बकाएदारों का बिजली विल न जमा करने पर कनेक्शन काट दिया है।
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरजादपुर में रविवार को ठूठीबारी फीडर के टीजीटू उमाशंकर के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत मर्यादपुर में सघन जांच अभियान चलाया जिसमें ओटीएस में भारी छूट होने के बावजूद भी बिजली का बकाया विल नहीं जमा करने वाले 50 बडे बकाएदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है।
इस दौरान लाईनमैन उमाशंकर ,अमर,बेलास, प्रमोद, शहवान, आशुतोष मौजूद रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.