बाहर जांच कराने को लेकर मरीज व तिमारदारो ने किया हंगामा.

-
बाहर जांच कराने को लेकर मरीज व तिमारदारो ने किया हंगामा.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
सीएचसी लक्ष्मीपुर में सोमवार को सुबह 11 बजे बाहर जांच को लेकर मरीज व तिमारदारों ने शोर मचाते हुए हंगामा कर दिया। जिससे अफरातफरी का माहौल हो गया। वहीं स्वास्थ्यकर्मी सकते में आ गये। बिरोध करने वालों समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया गया।
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवनिया विशुन निवासी पूनम (25) वर्ष घर पर रविवार शाम को घर में करते समय विद्युत स्पर्शाघात से गंभीर रूप से घायल हो गयी। आनन-फानन में परिजनों ने लक्ष्मीपुर सीएचसी पर इलाज हेतु भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने मरीज के जांच के लिए लिखा। सोमवार सुबह जब रिपोर्ट देने के लिए मरीज पहुंचा तो 1200 रूपये जांच के नाम पर मांगे गये, यह सुनकर परिजनों के पैर से जमीन खिसक गयी। जिस पर बिरोध जताने लगे। पीड़ित पूनम का कहना है कि जब सब बाहर से कराना है तो सरकारी अस्पताल का क्या मतलब है। इस संदर्भ में अधीक्षक डा.विपिन शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांचकर कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.