Maharajganj

बाल संसद गठन के बाद चण्डीथान का शैक्षणिक भ्रमण कर लिया आनन्द, सीखा गुण

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा नौतनवां द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के अंतर्गत गठित बाल संसद का शैक्षणिक भ्रमण एस एस बी की 66 वीं बटालियन बी ओ पी चण्डीथान में हुआ। इस दौरान सहायक कमांडेंट संदीप कुमार सिंह ने बच्चों को बताया कि अगर कहीं किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1098, 112 ,1903 ,181 पर तत्काल सूचना देवे। साथ ही साथ एस एस बी के कार्यों,बार्डरिंग की जानकारी देते हुए पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा नौतनवां के कार्यों की सराहना किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, बाल संसद के माध्यम से बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी ,बाल शोषण ,बाल यौन शौषण को रोकने है। एस एस बी की आपदा प्रबंधन टीम प्रभारी संजय कुमार वर्मा ने टीम के साथ रेस्क्यू प्रकिया, प्रार्थमिक उपचार पर डिस्प्ले करके दिखाया।बाल संसद के प्रधानमंत्री सोहन ने बताया कि हम सभी बच्चे अपने क्षेत्र के समस्त बच्चों को स्कूल में दाखिला कराएंगे और बाल विवाह,बाल श्रम रोकने के मुद्दों पर काम करेंगे ।

इस अवसर पर सहायक कमांडेंट संदीप कुमार सिंह,ए एच टी यु के उपनिरीक्षक पारुतोष सिन्हा, आपदा प्रबंधन टीम के सभी सदस्य, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा नौतनवां के श्रवण कुमार, पुष्पा, सुनील कुमार जारा,छपवा, बरवाकला, पैसिया बाबू,खैराटी, चण्डीथान गांव के बाल संसद के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!