Maharajganj

बाल विवाह, बाल तस्करी व अपराध की रोकथाम के लिए रामजानकी मंदिर पर संतों की हुई बैठक.

  • बाल विवाह, बाल तस्करी व अपराध की रोकथाम के लिए रामजानकी मंदिर पर संतों की हुई बैठक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)

भारत-नेपाल सोनौली सीमा पर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा नौतनवां द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत राम जानकी मंदिर के महन्त बाबा शिव नरायन दास व साधु संतों की एक बैठक आयोजित हुई। संत समाज को संबोधित करते हुए बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि बाल विवाह,बाल श्रम,बाल तस्करी की रोकथाम अब धार्मिक स्तर से लोगों को समझा कर संत समाज को करना होगा। श्री राम जानकी मंदिर के महन्त बाबा शिव नारायण दास ने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में यदि कहीं बाल विवाह, बाल श्रम ,बाल शोषण होते हुए देखे तो उसे रोकने का पूरा प्रयास करें और हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दें। जब कहीं सत्संग, प्रवचन करते हैं तो वहां भी बच्चों की सुरक्षा और देखभाल पर वार्तालाप करते हुए लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर नौतनवां ब्लॉक के विभिन्न गांवों से संत पुजारी आदि उपस्थित रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!